फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के हमलों का इजरायल ने 72 घंटों के भीतर ही बदला ले लिया है। इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने हमास के 1500 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया है और अब गाजा बॉर्डर पर पूरी तरह से उनका कब्जा है। सेना ने कहा कि हमास के 1500 से ज्यादा आतंकवादियों की डेड बॉडी इजरायल के इलाकों में मिली हैं। अब सीमा पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया गया है।
इजराइली सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेक्ट ने दावा किया है कि सोमवार रात से हमास का एक भी आतंकी इजराइल में दाखिल नहीं हुआ है। हालांकि जंग के चौथे दिन हमास और लेबनान की तरफ से इजरायल पर फिर रॉकेट दागे गए हैं। इजराइल के पश्चिमी शहर गलील और दक्षिणी तटीय शहर अश्कलोन में रॉकेट गिरे हैं। इससेपहले आठ अक्तूबर को लेबनान बॉर्डर से हिजबुल्लाह ने इजराइल की गोलीबारी की और बम दागे थे.