CricketNationNewsSports

भारतीय स्पिनर्स से निपट लेंगे अफगानिस्तान के बल्लेबाज, मैच से पहले हुआ बड़ा दावा

वर्ल्ड कप में आज भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफगान कप्तान ने भारतीय टीम के स्पिन अटैक से निपटने के सवाल पर अहम बात कही थी.
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टीम इंडिया के ताकतवर स्पिन अटैक से निपटने के सवाल का जवाब दिलचस्प अंदाज में दिया है. शाहिदी ने कहा है कि उनकी टीम के बल्लेबाज नेट सेशन में राशिद खान और नूर अहमद जैसे स्पिनर्स का सामना करते हैं, ऐसे में भारत का स्पिन अटैक उनके लिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है.

बांग्लादेश के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने अपने 6 विकेट स्पिनर्स को दे डाले थे. भारत का स्पिन अटैक बांग्लादेश के मुकाबले कहीं ज्यादा खतरनाक है.

India vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: Bumrah snaps up Najibullah  Zadran and Mohammad Nabi in same over, AFG 7 down | Cricket News - The  Indian Express

 

 

 

Comment here

Verified by MonsterInsights