CricketNationNewsSports

आज से होगा क्रिकेट विश्व कप 2023 का आगाज

विश्व कप की की बिगुल बज चूका है आज धर्मशाला में विश्व कप का पहला मैच भी खेला जाएगा ये मैच इंग्लैंड बनाम न्यूलीजैंड खेला जाएगा जिसके लिए दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है कैसे पा सकते है आप इस मैच की टिकट पढ़िए पूरी खबर। ….

धर्मशाला में आज से ऑफ लाइन टिकट मिलेंगे , गेट नंबर एक पर सुबह दस से शाम छह बजे तक खरीद पाएंगे टिकट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले तीन मैचों के लिए ऑफलाइन टिकटें आज से मिलना शुरू होंगी। अभी तक ये टिकटें ऑनलाइन ही मिल पा रही थीं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्टेडियम के बाहर गेट नंबर एक के साथ बॉक्स आफिस में टिकटों की ऑफलाइन बिक्री की जाएगी। टिकट कांउटर में सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक टिकटों की बिक्री की जाएगी। वहीं ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शक भी स्टेडियम के बाहर लांउड्री के पास बुक माई शो बॉक्स आफिस से अपनी टिकटें बदल सकते हैं

Comment here

Verified by MonsterInsights