क्या मुख्यमंत्री का काफिला इतना जरुरी है की उसके लिए एक घंटे तक एम्बुलेंस रोका जाए। नेता जनता की सेवा के लिए चुने जाते है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री को पता ही नहीं की जनता की सेवा किसे कहते है.चौंकाने वाली बात ये है की मुख्यमंत्री के काफिले के लिए एक घंटे तक एम्बुलेंस को रोका गया और मरीज तड़पता रहा। क्या है पूरा मामला पढ़िए पूरी खबर। …..
पटना में एक बार फिर से पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के कारण मौत से जंग लड़ रहे मासूम के एंबुलेंस को काफी देर तक रोककर रखा गया। मासूम के परिजन गुहार लगाते कि बच्चा बेहोश है, सही समय पर इलाज नहीं मिला तो वह मर जाएगा। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी और एंबुलेंस को रोककर रखा। मासूम के परिजनों का कहना है कि फतुहा के एक निजी अस्पताल से उस बच्चों को लेकर पटना के अस्पताल में ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर सभी गाड़ियो को रोक दी।