HEALTHHealth News

कोरोना से भी काफी ज़्यादा खतरनाक है ये नई महामारी

पूरी दुनिया के लिए खतरनाक खबर , निकट भविष्य में ऐसी बीमारी दस्तक दे सकती है जो ले सकती हैं 5 करोड़ लोगों की जान , WHO ने भी चेताया 🟡अभी दुनिया पूरी तरह से कोरोना के झंझावतों से उभरी भी नहीं है कि वैज्ञानिकों की नई आशंका ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि निकट भविष्य में ऐसी महामारी आने वाली है जो कोरोना से कई गुना ज्यादा घातक होगी और इसमें कम से कम 5 करोड़ लोगों की मौत हो जाएगी. इस बीमारी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डिजीज X नाम दिया है. एक खबर के मुताबिक UK वैक्सीन टास्क फोर्स की प्रमुख केट ब्रिंघम ने कहा आने वाली बीमारी ऐसी ही होगी जैसी 1919-1920 में स्पेनिश फ्लू महामारी थी. स्पेनिश फ्लू महामारी के कारण 1918 से 1920 के बीच 5 करोड़ लोगों की मौत हुई थी.

Comment here

Verified by MonsterInsights