दिल्ली के भोगल इलाके में उमराव सिंह ज्वेलर्स के शोरूम से करीब 20-25 करोड़ रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। शोरूम के मालिक संजीव जैन ने बताया कि हम रविवार रात 8 बजे दुकान बंद करके गए थे। सोमवार को छुट्टी रहती है।
मंगलवार की सुबह 10:30 बजे शोरूम खोला तो हर तरफ धूल थी। जांच के बाद पता चला कि शोरूम में रखे सभी गहने गायब हैं। सोना-चांदी और हीरा समेत करीब 20-25 करोड़ के सामान की चोरी हुई है। 4 से 5 लाख रुपए कैश भी हैं। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।
शोरूम मालिक ने बताया कि चोर शोरूम की चौथी मंजिल से छत का ताला तोड़कर नीचे आए थे। इसके बाद स्ट्रांग रूम की दीवार काटकर शॉप में दाखिल हुए। दिल्ली पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने का दावा किया है।