Indian PoliticsNationNews

इंटरनेशनल स्टेडियम उद्घाटन के लिए वाराणसी पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 42वें दौरे पर शनिवार को वाराणसी में हैं। यहां गंजारी में जनसभा के बाद वह संपूर्णानंद स्टेडियम और रुद्राक्ष सेंटर पहुंचे। संपूर्णानंद स्टेडियम में नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। महिलाओं से बात करते हुए कहा, “आप नारी शक्ति वंदन अधिनियम को ही लीजिए। तीन दशकों से यह कानून लटका था। यह आपकी ही ताकत है कि संसद के दोनों सदनों में ऐसी-ऐसी पार्टियों को इसके समर्थन में आना पड़ा, जो पहले विरोध करते नहीं थकते थे। आप माता-बहनें जागरूक और एकजुट बनी है। यही वजह है कि हिंदुस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियां अब आपसे डर रही हैं, कांप रही हैं।’’

इसके बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष सेंटर पहुंचे। यहां 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। इस दौरान योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां राजनीति के लिए धन खपा रहीं हैं। जबकि योगी आदित्यनाथ सरकारी पैसे का इस्तेमाल स्कूल बनवाने में कर रहे हैं। यही हमारी पार्टियों और दूसरे दलों में अंतर है।

Comment here

Verified by MonsterInsights