CricketNationNewsSports

भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैच आज से होगा शुरू ,मोहाली में खेला जाएगा पहला मुकाबला।

भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैच आज से शुरू हो जाएगा जिसको ले कर fans में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैचों का प्रसारण Sports 18 पर होगा कुछ वक्त पहले BCCI के डोमेस्टिक सीरीज के राइट्स Sports 18 ने अपने नाम किए थे। यानी भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज जो भारतीय सरजमीं पर होगी उसके सभी मैच TV पर आप Sports 18 के जरिए देख सकते हैं। जबकि वायकॉम 18 के अन्य रीजनल चैनल्स पर आप अलग-अलग भाषाओं में भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं ।अब मोबाइल यूजर्स के जहन में भी सवाल होगा कि स्टार पर मुकाबले आ नहीं रहे तो क्या हॉटस्टार पर मैच आएगा या फिर किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर। उनके लिए यह जानकारी है कि वह इन मुकाबलों का लुत्फ जियो सिनेमा के जरिए उठा सकते हैं। यह प्रसारण बिल्कुल फ्री में होगा। यानी TV पर Sports 18 और मोबाइल पर या Android TV पर जियो सिनेमा के जरिए भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का फैंस मजा ले सकते हैं।

Comment here

Verified by MonsterInsights