देश में कुछ दिन पहले हर जगह टमाटर से अमीरी का पता लगाया जा रहा था। टमाटर के बढ़ते दाम लोगों को डरा दिए थे। आम जनता के तो पहुँच से भी बहार था। लोगों ने महंगे हुए टमाटर की डर से टमाटर खाना छोड़ दिया था। लेकिन इस टमाटर की बढ़ती कीमत ने कई किसान को करोड़पति भी बना दिया था। अभी इस महंगाई को गुजरे कुछ ही दिन हुए है ,इस महंगाई के मार से निकले लोगों को को थोड़ा समय ही हुआ है की अब आम लोगों के लिए महंगाई फिर से दस्तक देने लगी है।
महाराष्ट्र में आज से व्यापारी हड़ताल पर एक बार फिर से आम आदमी को प्याज रूला सकता है क्योंकि आज से महाराष्ट्र में प्याज व्यापारियों और मंडी कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है, जिसकी वजह से इसकी सप्लाई पर असर होगा और इसका प्रभाव पूरे भारत में देखने को मिल सकता है, जिससे प्याज के मंहगे होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस वक्त महाराष्ट्र में प्याज का रेट 15 रुपए प्रतिकिग्रा से बढ़कर 40 रुपए प्रतिकिग्रा तक पहुंच गया है▪️
Comment here