अमेरिका में हुआ भयानक हादसा जिसे सुन कर रूह कांप जाएगी। आप जरा सोचिये आसमान में अचानक दो जहाज आपके सामने टकरा जाए तो उस वक़्त आपके मन में कितना खौफ होगा वही अमेरिका वासियों को देखना पड़ा ये भयानक मंजर जिसे सुनने से ही आत्मा कांप जाती है। इस हादसे में पायलटों की मौत ने सबको सुन्न कर दिया है। क्या लिए पूरा पढ़ें। ……
अमेरीका के आकाश में टकराए दो विमान , पायलटों की मौत अमेरिका के आसमान में एक बार फिर दो विमान टकराने की घटना सामने आई है। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ, जब अमेरिका के नेवादा प्रांत के रेनो में एक एयर शो चल रहा था। विमानों की आसमान में टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों पायलटों की मौत के साथ ही आसपास कई किलोमीटर के दायरे में विमानों का मलबा फैल गया। घटना के बाद आनन फानन में पूरा एयर शो रद्द कराना पड़ा▪️