Law and OrderNationNews

कौशांबी में ट्रिपल मर्डर की घटी घटना;सोते वक्त दलित पिता-बेटी और दामाद की हत्या:बेकाबू भीड़ ने 8 घरों को फूंका

कौशांबी में ट्रिपल मर्डर हुआ है। यहां दलित पिता, बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रात में सोते वक्त तीनों की हत्या की गई। चारपाई में तीनों के खून से लथपथ शव मिले। वारदात का पता शुक्रवार सुबह 6 बजे उस वक्त चला जब आसपास के लोग पहुंचे। लोग भड़क गए। आगजनी-बवाल शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने पड़ोस के 7-8 घरों को फूंक दिया। शक है कि जमीनी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना संदीपन घाट क्षेत्र की है।

ADG, कमिश्नर, IG, SP और चायल और सिराथू के CO मौके पर मौजूद हैं। वारदात के बाद जिले भर की फोर्स और 3 PAC की बटालियन मौके पर पहुंच गई है। एसपी और प्रशासन के अफसर हालात को कंट्रोल करने की कोशिश रहे हैं। इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। इस मामले मे 6 लोगों को नामित किया गया है। जिसमें एक की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य लोगों के तलाश के लिए पुलिस की 8 टीमें लगाई गई है.

हालांकि, हालात अभी कंट्रोल में नहीं हैं। नाराज लोग जगह-जगह पथराव और आगजनी कर रहे हैं।

 

Comment here

Verified by MonsterInsights