GadgetsNationNewsTech NewsTechnology

I PHONE15 में क्या होगा नया ? कब से मार्किट में आएगा नया मॉडल ?

I PHONE प्रेमियों के लिए खुशखबरी आ गयी है क्यों की TECH कंपनी ने नया I PHONE15 लांच क्र दिया है। इसी के साथ लोगों में इसको लेकर उत्साह
भी दिख रहा है। लोग इसके बारे में जानना चाहते है। अगर आप भी जानना चाहते है इस बार क्या खास है I PHONE15 में तो पढ़िए पूरी खबर

टेक कंपनी एपल ने मंगलवार को अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की। कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश की है। एपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। पहले लाइटनिंग पोर्ट मिलता था।

इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।

22 सितंबर से मिलेगा आईफोन और वॉच
नए आईफोन को 15 सितंबर शाम 5.30 बजे से प्री ऑर्डर किया जा सकता है। ये 22 सितंबर से मिलने लगेगा। नई एपल वॉच अभी से ही प्री ऑर्डर के लिए अवेलेबल है। ये भी 22 सिंतबर से मिलेगी। एयरपॉड प्रो सेकेंड जनरेशन टाइप सी पोर्ट के साथ 22 सिंतबर से मिलेगा।

Comment here

Verified by MonsterInsights