Indian PoliticsNationNewsPunjab news

मीडिया के सामने दोबारा आई नवदीप की पत्नी, मजीठिया के आरोप नाकारे

जालंधर में पूर्व एसएचओ की पत्नी ने बिक्रम सिंह मजीठिया के आरोपों को नकारते हुए कहा ‘मेरे पति को आज तक पुलिस सर्विस के दौरान किसी भी पद से डिसमिस नहीं किया गया और न ही उनको किसी फोरन कंट्री से डिपोर्ट ही किया गया है’। इस संबंध में सभी सबूतों के साथ वह जल्द मीडिया के सामने कुछ अहम खुलासे करेंगी। सोमवार को ढिल्लों ब्रदर्स केस में सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के सवालों के जवाब देने के लिए डिसमिस SHO नवदीप सिंह की पत्नी सुखविंदर कौर एक बार से मीडिया के सामने आई।उन्होंने मजीठिया की तरफ से लगाए सभी आरोपों को नाकारा और साथ ही सैंट्रल हलके से आप के विधायक रमन अरोड़ा का बचाव भी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ढिल्लों ब्रदर्स के परिवार के साथ झूठी हमदर्दी दिखाने के बहाने शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। सुखविंदर ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव से परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग भी की है।

मैं ऑस्ट्रेलिया की टैक्स पेयर नागरिक हूं सुखविंदर – कौर

इंस्पेक्टर नवदीप की पत्नी सुखविंदर कौर ने कहा कि मजीठिया को यह जान लेना चाहिए कि मैं ऑस्ट्रेलिया की टैक्स पेयर हूं। वह पांच साल खुद ऑस्ट्रेलिया में रहकर आई हैं। उनको पति भी विदेश जाते रहे हैं। उनको किसी भी फोरन कंट्री से कभी भी डिपोर्ट नहीं किया गया है। यह आरोप सरासर गलत हैं। इस संबंध में जल्द ही वह सबूत भी पेश करेंगी।

विधायक अरोड़ा ही नहीं पूर्व सरकारों ने भी पति को किया सम्मानित

विधायक रमन अरोड़ा का बचाव करते हुए सुखविंदर कौर ने कहा कि उनके पति को विधायक का कोई सपोर्ट नहीं है। विधायक के साथ फोटो होने के का मतलब यह नहीं है कि वह उनके पति की किसी गलत काम में मदद कर रहे हैं। उनको सिर्फ विधायक अरोड़ा ने ही मैडल नहीं दिया बल्कि कांग्रेस और अकाली दल की पूर्व सरकारों से भी उनको मैडल मिल चुके हैं। बहुत सारे नेता और विधायक उनको सम्मानित कर चुके हैं।

2-3 करोड़ का मकान गलत पैसे से नहीं बनाया

सुखविंदर कौर ने कहा कि अगर उनके घर की प्रॉपर्टी 2-3 करोड़ रुपए की है तो वह उनके पति ने सिर्फ सरकारी सैलरी या गलत कामों से नहीं बनाई, बल्कि परिवार का अन्य कारोबार भी है। सुखविंदर ने कहा कि जब नवदीप से जूनियर रैंक के अधिकारी अपने बच्चों को बेतहर सुविधाएं दे रहे हैं तो उनसे ज्यादा अनुभवी व सीनियर रैंक पर बैठे उनके पति क्यों नहीं अपने परिवार के लिए सुख सुविधाएं जुटा सकते।

मजीठिया ने मेरी व परिवार की सुरक्षा को खतरे में डाला

बिक्रम मजीठिया की तरफ से उनके घर का पता व तस्वीरें मीडिया के सामने सार्वजनिक करने पर सुखविंदर कौर भड़क गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि मजीठिया ने उनके व उनके परिवार की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। सुखविंदर ने कहा कि इसी दौरान अगर उनके परिवार या उन पर किसी तरह का हमला होता है या फिर कुछ गलत होता है तो इसकी जिम्मेदारी बिक्रम मजीठिया की होगी। सुखविंदर ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल, DGP गौरव यादव और मुख्यमंत्री भगवंत मान से उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है।

फोन और गाड़ियों की जानकारी पुलिस कमिश्नर से लें

घटनास्थल पर मृतक मानवजीत सिंह ढिल्लों के 8 सैकेंड फोन ऑन होने के सवाल पर सुखविंदर कौर ने कहा कि इस बारे में पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ही बेहतर बता सकते हैं। साथ ही कमिश्नर यह भी क्लीयर करें कि नवदीप और सरकारी गाड़ियां घटनास्थल पर गई थीं कि नहीं, ताकि सच्चाई का पता चल सके।

Comment here

Verified by MonsterInsights