Indian PoliticsNationNewsPunjab news

पंजाब में आज सारागढ़ी दिवस के मौके पर CM मान वार मेमोरियल का नींव पत्थर रखेंगे

बैटल ऑफ सारागढ़ी के शूरवीरों को उनकी शहादत दिवस पर आज श्रद्धांजलि देने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दोपहर को फिरोजपुर छावनी स्थित सारागढ़ी गुरुद्वारा साहिब पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा इस दौरान शहीदों की याद में 2 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले सारागढ़ी वार मेमोरियल का भी नींव पत्थर रखेंगे।

इस राज्यस्तरीय समागम में बड़ी संख्या में लोग शूरवीरों की शहादत को नमन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

इससे पहले सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा-“सारागढ़ी का युद्ध..अनख का युद्ध लड़ा गया…मैं सारागढ़ी दिवस के अवसर पर 36वीं सिख रेजिमेंट के उन 21 योद्धाओं को हृदय से सलाम करता हूं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी..।”

Comment here

Verified by MonsterInsights