Site icon SMZ NEWS

अगर मैं अपने परिवार को दी गई गालियों की लिस्ट बनाऊं तो एक किताब छापनी पड़ेगी” – प्रियंका गांधी का पीएम मोदी को जवाब

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मोदी जी को मेरे भाई से सीख लेनी चाहिए.मेरा भाई कहता है कि मैं देश के लिए कसम खाने और गोली भी खाने को तैयार हूं. पीएम एक सूची बनाते हैं कि उन्हें 91 बार गाली दी गई। इन लोगों ने मेरे परिवार को कितनी गालियां दी हैं, इसकी लिस्ट बनाओ तो पूरी किताब छपनी पड़ेगी। प्रियंका ने कर्नाटक के जामखंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठकर किसी ने सूची बना ली है. वह सूची जनता या किसानों की समस्याओं के बारे में नहीं है। इस लिस्ट में मोदी जी को किसने और कितनी बार गाली दी है इसकी जानकारी है। प्रियंका ने कहा कि मोदी जी का अपमान एक पन्ने में आ रहा है। इन लोगों ने मेरे परिवार को जो गाली दी है उसकी लिस्ट बनाओगे तो किताब दर किताब छपेगी।

Exit mobile version