Indian PoliticsNationNewsWorld

छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों के वाहन पर नक्सली हमला, डीआरजी के 10 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे। उनके अलावा उनके वाहन के चालक की भी हमले में मौत हो गई। उनकी टीम बारिश में फंसे सुरक्षाबलों को रेस्क्यू करने जा रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों के वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, हमला दंतेवाड़ा जिले के अर्नपुर थाना क्षेत्र के अर्नपुर-समेली के बीच हुआ. सूत्रों के मुताबिक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है. इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने वाहन पर बम फेंका। बस्तर में नक्सलियों का टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव ऑपरेशन) चल रहा है. इस बीच नक्सली अक्सर कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे देते हैं। इसे देखकर माओवादियों की टीसीओसी फोर्स भी अलर्ट मोड पर है।

Comment here

Verified by MonsterInsights