Crime newsNationNewsWorld

कोरोना काल में मनमानी फीस वसूलने पर नोएडा के 90 निजी स्कूलों पर 1-1 लाख का जुर्माना

नोएडा के निजी स्कूलों पर डीएम मनीष कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. हाल ही में हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों को कोरोना काल में ली गई फीस का 15 फीसदी अभिभावकों को लौटाने का आदेश दिया था. इस आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर जिले के डीएम ने एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

जिन स्कूलों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें जिले के कई नामी स्कूल शामिल हैं. कोरोना महामारी के दौरान स्कूलों ने अभिभावकों से पूरी फीस वसूल की थी। इसके खिलाफ अभिभावकों ने हाईकोर्ट में अपील की थी जिसके तहत स्कूलों को फीस वापस करने का आदेश दिया गया था. हाई कोर्ट ने कहा कि स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान ली गई फीस का 15 फीसदी अभिभावकों को वापस करना होगा.

Comment here

Verified by MonsterInsights