Indian PoliticsNationNewsPunjab newsWorld

संगरूर पहुंचे सीएम भगवंत मान, कामरेड तेजा सिंह स्वातवर्त की प्रतिमा का किया लोकार्पण

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज संगरूर के गांव निहालगढ़ पहुंचे। यहां आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले कॉमरेड तेजा सिंह के 50वें जयंती समारोह में सीएम मान शामिल हुए. साथ ही कामरेड तेजा सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण किया। उन्होंने तमाम पंजाबियों को संबोधित करते हुए कहा कि कामरेड तेजा सिंह ने देश-विदेश के पंजाबियों को एक किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता को नसीहत भी दी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आप सरकार द्वारा अब तक कुल 28042 युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. इनमें बिजली बोर्ड, सीवरेज बोर्ड, नर्स, एसडीओ, क्लर्क, स्टेनोग्राफर और रिकॉर्ड कीपर की 2835 नौकरियां दी गई हैं। सीएम मान ने कहा कि पंजाब के 80 फीसदी घरों में बिजली का बिल जीरो है. इसके अलावा उन्होंने कृषि समेत आप सरकार की अन्य योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र किया

Comment here

Verified by MonsterInsights