Crime newsNationNewsWorld

जेल में बिश्नोई से लगातार फोन पर बात’, गैंगस्टर बॉक्सर का बड़ा खुलासा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को पकड़ने में सफलता मिली है, जिसके बाद उसे मैक्सिको से भारत लाया गया था. बुधवार को दीपक बॉक्सर को स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे आठ दिन की रिमांड पर जांच एजेंसी को सौंप दिया. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में दीपक बॉक्सर ने बड़ा खुलासा किया है।

पूछताछ में दीपक बॉक्सर ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से उसकी लगातार फोन पर बात हो रही थी। दीपक ने बताया कि फरार होने के दौरान भी उसने कई बार लॉरेंस बिश्नोई से इंटरनेट कॉल और एप के जरिए बात की थी. एनआईए जल्द ही दीपक बॉक्सर से भी पूछताछ कर सकती है। एनआईए का संगठित अपराध सिंडिकेट उससे आतंकी मामले में पूछताछ करेगा। पता चला है कि दीपक बॉक्सर का फर्जी पासपोर्ट बनवाने में करीब 80 लाख रुपए खर्च किए गए।

Comment here

Verified by MonsterInsights