Uncategorized

विदेश में बैठे गैंगस्टरों पर केंद्र करेगा सख्त कार्रवाई, NIA ने तैयार की 28 की लिस्ट, गोल्डी बरार टॉप पर

भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विदेशों में छिपे हैं और देश में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ये अपने गुरुओं से देश में हत्या, रंगदारी से लेकर हथियारों की तस्करी तक का काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ऐसे 28 गैंगस्टरों की सूची तैयार की है। इसके मुताबिक सबसे ज्यादा 9 गैंगस्टर कनाडा और 5 अमेरिका में छिपे हुए हैं। लिस्ट में टॉप पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर गोल्डी बराड़ है।

एनआईए के मुताबिक गोल्डी बरार अमेरिका में छिपा हुआ है। गोल्डी बराड़ का बब्बर खालसा इंटरनेशनल चलाने वाले लखबीर सिंह उर्फ ​​लंदा से सीधा संबंध है. लांडा पर मोहाली और तरनतारन में रॉकेट से ग्रेनेड हमले करने का आरोप है। चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल और भांजे सचिन थापन भी लिस्ट में शामिल हैं। अनमोल अमेरिका और सचिन थापन अजरबैजान में छिपे हैं। अमेरिका में छिपा अनमोल भारत में अपने गुरुओं से ठीक हो रहा है।

Comment here

Verified by MonsterInsights