Site icon SMZ NEWS

24 राज्यों और 8 शहरों के 66.9 करोड़ लोगों का डेटा चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने शनिवार को 66.9 करोड़ लोगों और कंपनियों का डेटा चुराने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक देश के 24 राज्यों और 8 बड़े शहरों से इस डेटा की चोरी की गई है. इसे अब तक का सबसे बड़ा डेटा चोरी का मामला बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनय भारद्वाज के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास बैजू और वेदांतु के छात्रों, 1.84 लाख कैब यूजर्स, 4.5 लाख वेतनभोगी कर्मचारियों का डाटा मिला है. इसके साथ ही जीएसटी और आरटीओ जैसे बड़े संगठनों के अलावा Amazon, Netflix, YouTube, Paytm, PhonePe, Big Basket, Book My Show, Instagram, Zomato, Policy Bazaar जैसी कंपनियों को भी डेटा मिला है। NEET स्टूडेंट्स, हाई नेट वर्थ डेटा व्यक्तियों, बीमा धारकों, डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों की भी चोरी हुई।

Exit mobile version