Site icon SMZ NEWS

नहीं थम रही लूट की वारदातें, लुधियाना में एक महिला से चोरी हो गई चेन

पंजाब के लुधियाना जिले में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। घटना शिमलापुरी थाना क्षेत्र के न्यू अंगद देव कॉलोनी शिमलापुरी की है. सपना धवन नाम की यह महिला अपनी बहन के साथ दोस्त के घर से लौट रही थी. इसी दौरान हमलावर ने उसके गले से चेन छीन ली। जंजीर नहीं टूटी तो वह सपना को दूर तक घसीट ले गया। आखिरकार चेन टूट गई और बदमाश फरार हो गए।

सपना ने बताया कि ज्यूपिटर स्कूटर पर सवार युवक काफी देर से उसका पीछा कर रहा था। उनकी बहन उनके साथ थीं। खलनायक उसके चारों ओर घूमने लगा। उसे लगा कि बदमाश कहीं उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ न कर दे। तो सपना खुद अपनी बहन को एक तरफ छोड़कर बाहर सड़क पर घूमने लगीं।

Exit mobile version