NationNewsWorld

भाखड़ा नहर में बहे मिले दो युवकों के शव, सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा

भाखड़ा नहर में डूबे हिमाचल के दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे के 5वें दिन लाशें मिलीं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नहर किनारे दोनों दोस्तों के आखिरी पलों का वीडियो भी सामने आया है। हादसा रोपड़ के रंगिलपुर ब्रिज के पास उस समय हुआ जब वह सेल्फी लेने के दौरान फिसल गए। नहर में बहे युवक शिमला के रोहड़ू के रहने वाले थे। इनके नाम बाशला निवासी सुमित पुहर्ता पुत्र लोभ राम पुहर्ता व 27 वर्षीय सिद्धरोटी निवासी विराज पुत्र डीएन चौहान हैं.

सुमित भाखड़ा नहर के किनारे स्नैपचैट रील बनाकर सेल्फी ले रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। उसे बचाने के लिए विराज ने हाथ पकड़ा तो उसका पैर भी फिसल गया और दोनों नहर के तेज पानी में बह गए। जब दोनों युवक भाखड़ा नहर में डूब रहे थे तो उनके साथी युवक अमन ने उन्हें बचाने के लिए शोर मचाया। पुल के पास ख्वाजा मंदिर में सुबह सेवा करने पहुंचे युवकों व होमगार्ड ने दोनों को रस्सी से बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों युवक नहर के तेज बहाव में बह गए.

Comment here

Verified by MonsterInsights