अजनाला कांड के बाद पंजाब सरकार विरोधियों के निशाने पर है। पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इनमें मुख्यमंत्री मान ने पंजाब का माहौल खराब करने वालों को चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे पंजाब के बारे में क्षणिक जानकारी है.
पंजाब को साम्प्रदायिक आग का तंदूर बनाकर अपनी रोटी सेंकने का विरोधियों का सपना कभी पूरा नहीं होगा.. मैं पंजाब के 3 करोड़ शांतिप्रिय लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि पंजाब की आपसी कौम को नीची नजर से देखने की किसी की हिम्मत नहीं है।। ।”
बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की। केंद्र की तरफ से होले महले के बीच सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ की 18 कंपनियां पंजाब भेजी गई हैं और 16 मार्च तक 1900 जवानों को पंजाब भेजा जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया था कि केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां कानून व्यवस्था से जुड़े सभी मुद्दों पर मिलकर काम करेंगी.
Comment here