Site icon SMZ NEWS

5.8 लाख करोड़ में 470 विमान खरीदेगी एयर इंडिया, फ्रांस-अमेरिका से आएंगे विमान

एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग से 470 विमानों का ऑर्डर दिया है। एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन के मुताबिक इस डील की वैल्यू 70 अरब डॉलर यानी 5.8 लाख करोड़ रुपए है। एयर इंडिया को एयरबस द्वारा 250 और बोइंग द्वारा 220 विमान दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक एयरबस इस साल के अंत तक विमानों की डिलीवरी शुरू कर देगी।

जानकारी के मुताबिक, एयरबस से 40 वाइड-बॉडी A350 एयरक्राफ्ट, 210 नैरोबॉडी सिंगल-आइज़ल A320 नियोस एयरक्राफ्ट उपलब्ध होंगे। बताया जा रहा है कि बोइंग के साथ यह डील 34 अरब डॉलर में तय हुई है। इसके तहत एयर इंडिया को 190 बी737 मैक्स विमान, 20 बी787 विमान और 10 बी777एक्स विमान दिए जाएंगे।

Exit mobile version