Site icon SMZ NEWS

शिमला पुलिस ने पकड़ा 2 लाख का कैश: मौके से 8 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया

पिछले 24 घंटे में राजधानी शिमला की पुलिस ने करीब 2 लाख रुपये कीमत का 60 ग्राम पिसी हुई अफीम बरामद की है. यह कार्रवाई शहर में अलग-अलग जगहों पर लगाए गए चेक पोस्ट के दौरान की गई है। इस बीच पुलिस ने सफेद तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शिमला में बाहरी राज्यों से सप्लाई आ रही है.Shimla Police Arrested Smuggler

शिमला की विशेष जांच टीम ने तारादेवी के पास नहर बनाकर 40.13 ग्राम चिता पोस्ता व 40.13 ग्राम चिता बरामद किया. ट्रेन सोलन से शिमला आ रही थी। जब उसे चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें से सफेद रंग बरामद किया गया। पुलिस ने शिमला निवासी दिवेश ठाकुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। शिमला के ठियोग में पुलिस ने 3 नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17.90 ग्राम पिसा अफीम बरामद किया गया।

Exit mobile version