मोदीनगर गाजियाबाद के एक शख्स ने 3 महिलाओं को झांसा देकर शादी कर ली। व्यक्ति ने दो प्रेम विवाह और तीसरी परिवार की रजामंदी से शादी की। 2 महिलाएं अमृतसर और तीसरी मोगा की रहने वाली थीं। धोखे का राज तब खुला जब बीती रात दूसरी पत्नी तीसरे के घर अमृतसर पहुंची। दोनों महिलाएं अपने बच्चों के साथ पुलिस चौकी अन्नागढ़ पहुंचीं जहां महिलाओं के परिजनों ने पुलिस के सामने उस युवक का परेड कराया जिसने तीन शादियां की थी.
पीड़ित महिलाओं ने अपने साथ हुए विश्वासघात के लिए न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि, तीसरी पत्नी थाने नहीं आई। अमृतसर की रहने वाली शिवानी ने बताया कि मोदी नगर के रहने वाले शख्स ने परिवार की रजामंदी से 7 साल पहले उससे शादी की थी. उसके 2 बच्चे हैं। शादी से पहले युवक ने बताया था कि उसका मोगा की एक लड़की से पहले भी तलाक हो चुका है। पिछली रात जब दूसरी पत्नी अपने बच्चों के साथ उनके घर पहुंची तो उन्हें पता चला कि तलाक नहीं हुआ है।