Indian PoliticsNationNewsWorld

फतेहाबाद में बाइक से टकराई कार, हादसे में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले भाई-बहन घायल हो गए।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के बनमंदौरी गांव के पास बुधवार सुबह कार और बाइक की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार व्यक्ति बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था कि अचानक एक कार ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति पांचवीं में पढ़ने वाले 2 भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

इस हादसे में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बच्ची कृष्णा का पैर बुरी तरह टूट गया, जबकि आंचल और दिनेश के पैर में गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना की जानकारी परिजन को मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को भट्टू अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया है। फरार कार चालक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।

Comment here

Verified by MonsterInsights