Site icon SMZ NEWS

मान सरकार की कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोप में बीडीपीओ व पंचायत सचिव निलंबित

फिरोजपुर में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक (लेखा) प्रभारी प्रखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) गुरमीत सिंह और पंचायत सचिव प्रीत पाल सिंह को भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के निर्देश पर की गई है.

उल्लेखनीय है कि निलंबित दोषियों को पंजाब सिविल सेवा नियमावली के तहत निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। निलंबन अवधि में अभियुक्तों का मुख्यालय जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी फरीदकोट एवं फिरोजपुर होगा. कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे मामले प्रकाश में आने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version