NationNewsPunjab newsWorld

बीएसएफ को मिली बड़ी कामयाबी, गुरदासपुर में 20 पैकेट हेरोइन, 2 पिस्टल और 242 राउंड गोलियां बरामद

भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तड़के ही हेरोइन और हथियारों की तस्करी के पाकिस्तानी तस्करों के प्रयास को नाकाम कर दिया. गुरदासपुर में पाकिस्तानी तस्करों ने पाइप के जरिए फेसिंग पार कर खेप को भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने इसे नाकाम कर दिया.

घटना गुरदासपुर सेक्टर अंतर्गत बीओपी डीबीएन शिकार की है। बीएसएफ के जवान सुबह पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान घने कोहरे में साढ़े पांच बजे जवानों ने बॉर्डर पर हंगामा देखा। उसी समय जवानों को अलर्ट कर दिया गया जिसके बाद पाकिस्तानी तस्कर अपनी सीमा की ओर भागे लेकिन अपने साथ लाई गई खेप को वहीं छोड़ गए।

जवानों ने जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां 12 फीट लंबा पाइप था, जिसके जरिए हेरोइन की खेप ले जाई जा रही थी. खेप को एक लंबे कपड़े में लपेटा गया था। जब इसे खोला गया तो इसमें से हेरोइन के 20 पैकेट, 2 पिस्टल, एक मेड इन टर्की और दूसरा मेड इन चाइना, 6 मैगजीन और 242 राउंड गोलियां बरामद हुईं.

Comment here

Verified by MonsterInsights