NationNewsWorld

ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर सुविधा शुल्क वसूल कर आईआरसीटीसी की कमाई महज 2 साल में दोगुनी हो गई

IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने वालों के लिए यह जरूरी खबर है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर सुविधा शुल्क लगाकर IRCTC का रेवेन्यू सिर्फ 2 साल में दोगुना हो गया है. आईआरसीटीसी ने वित्त वर्ष 2019-20 में रेल टिकटों की बुकिंग पर लगने वाले सुविधा शुल्क से 352.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो 2021-22 में बढ़कर 694 करोड़ रुपये हो गई है।

रेल मंत्री ने लिखित में लोकसभा में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 2019-20 से आईआरसीटीसी को सुविधा शुल्क से होने वाली कमाई पर नजर डालें तो 2019-20 में यह 352.33 करोड़ थी जो 2020-21 में कम है. 299.17 करोड़ पर आ गया था। जब देश में लॉकडाउन लगा था और लंबे समय तक ट्रेन सेवा ठप रही थी. 2021-22 में IRCTC की सेवा शुल्क आय बढ़कर 694.08 करोड़ रुपये हो गई, यानी दो साल में IRCTC की सुविधा शुल्क से होने वाली आय में लगभग 100 प्रतिशत का उछाल आया.

Comment here

Verified by MonsterInsights