कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत नहीं दिया है. केंद्र सरकार सर्जिकल स्ट्राइक की बात करती है कि हमने इतने लोगों को मारा लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है. दिग्विजय सिंह ने 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी को घेरा था.
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पुलवामा हमले के समय सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा था कि जवानों को विमान से हटा दिया जाए लेकिन प्रधानमंत्री नहीं माने. इससे बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। दिग्विजय सिंह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की कोई रिपोर्ट संसद में नहीं रखी गई.
Comment here