NationNewsWorld

40 दिनों के लिए फिर बाहर आएगा राम रहीम! पैरोल को लेकर रोहतक मंडल आयुक्त के हाथ में फैसला

हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम ने दो दिन पहले पैरोल के लिए अर्जी दी है. इसकी पैरोल पर फैसला रोहतक मंडल आयुक्त लेंगे। हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा कि राम रहीम ने 40 दिन की पैरोल मांगी है. जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा कि हमें कल आवेदन मिला है.

उन्होंने कहा कि हमने उन्हें रोहतक कमिश्नर के पास भेजा। वहां हम तय करेंगे कि कितनी पैरोल दी जानी है। परिवार की ओर से पैरोल की अर्जी दी गई थी। बता दें कि सिरसा डेरा में 25 जनवरी को दूसरे गद्दीनशीन संत सतनाम सिंह का जन्मदिन है. राम रहीम ने सिरसा में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पैरोल मांगी है. राम रहीम ने नए साल 2023 के पहले दिन हिसार में नामों पर चर्चा की। इस नाम चर्चा में राम रहीम ने 13वां पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अपने गुरु होने का जिक्र किया।

Comment here

Verified by MonsterInsights