भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फेक न्यूज फैलाने वाले 6 यूट्यूब चैनल्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें बैन कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये यूट्यूब चैनल चुनाव, सुप्रीम कोर्ट, संसद की कार्यवाही और सरकार के कामकाज को लेकर फर्जी खबरें फैला रहे थे. इन छह चैनलों के 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे।
ये यूट्यूब चैनल चुनाव, सुप्रीम कोर्ट और संसद की कार्यवाही और सरकारी कामकाज के बारे में फर्जी खबरें फैलाते पाए गए। इन चैनलों में 5.57 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ नेशन टीवी, 10.9 लाख ग्राहकों के साथ संवाद टीवी, 21,100 के साथ सरोकार भारत, 25,400 के साथ राष्ट्र 24 चैनल, 6,070 के साथ स्वर्णिम भारत और 3.48 लाख ग्राहकों के साथ संचार समाचार शामिल हैं।