NationNewsPunjab newsWorld

अवैध खनन पर पठानकोट पुलिस की कार्रवाई, 8 लोग गिरफ्तार, 6 टिप्पर और 3 पोकलेन जब्त

पठानकोट पुलिस ने अवैध खनन को लेकर बड़ा अभियान चलाते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 6 टिप्पर और तीन पोकलेन मशीन भी बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने एक क्रशर मालिक को गिरफ्तार कर क्रशर को सील कर दिया है. पुलिस के अनुसार एक क्रशर मालिक व चालक फरार है.

दत्याल फिरोजा गांव के समीप रावी नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध खनन पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में कुल 11 लोगों को नामजद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मिंटू कुमार, अजय कुमार, गुलशन सिंह, बलविंदर सिंह, अनी कुमार, कुलवंत सिंह, दर्शन सिंह, धनी लाल, रोहित सिंह व मुख्य आरोपी सरबजीत उर्फ ​​सबा के रूप में हुई है.

एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खाख ने बताया कि अवैध खनन पर 24 घंटे नजर रखने के लिए पठानकोट पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि उक्त लोग अवैध खनन ब्लॉकों से बचने के लिए बालू व बजरी लदे ट्रकों को चोर रोड से निकालते थे, जिसकी सूचना उन्हें मिली थी. इसी बीच पुलिस को दत्याल फिरोजा में चल रहे अवैध खनन की खबर मिली। इसके बाद नरोट जयमल सिंह थाना प्रभारी की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

Comment here

Verified by MonsterInsights