Site icon SMZ NEWS

सिंगर गैरी संधू के घर हुई चोरी, बोले- ‘मेरी मां और बच्चे की बेशकीमती निशानियां भी ले गए चोर’

पंजाबी सिंगर गैरी संधू के घर चोरी होने की खबर सामने आई है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी लाइव दी और सोशल मीडिया पर चोरों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने घर का हाल भी लाइव दिखाया कि कैसे चोर घर का कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

गैरी संधू ने कहा कि जैसे गाना गाना हमारा काम है वैसे ही चोरी करना चोरों का काम है. लेकिन चोरों को घर में ऐसी गड़बड़ी नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने मेरा हजारों का माल नहीं चुराया बल्कि मेरी मां और बच्चे की कुछ निशानियां भी चुराईं, जो मेरे लिए अनमोल हैं। इस बीच उन्होंने चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने वाले को 5 हजार पाउंड का इनाम देने की बात कही है.

Exit mobile version