NationNewsWorld

नए साल पर हिमाचल में चलेंगी स्पेशल बसें: सिर्फ 1 हजार में दिल्ली से सफर

नए साल के मौके पर हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए खास ऑफर है। एचपीटीडीसी पर्यटकों की मांग के अनुरूप कम किराए पर बस सेवा उपलब्ध करायेगा। इस दौरान सबसे ज्यादा बसें दिल्ली से शिमला और दिल्ली से मनाली रूट पर चलेंगी।

बसों में दिल्ली से शिमला का सफर 1 हजार रुपये तय होगा। यह केवल एक तरफ का किराया होगा और मशोबरा, नालाधेरा, कुफरी और फागू जैसी जगहों पर जाने के लिए बस का किराया 330 रुपये लिया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली से मनाली के लिए 1600 रुपये, दिल्ली से लाहौल स्पीति के लिए 3500 से 4 हजार रुपये शुल्क लिया जाएगा। पर्यटकों की संख्या ज्यादा होने पर ही एचपीटीडीसी अन्य रूटों पर बसें चलाएगा। एचपीटीडीसी दिल्ली से धर्मशाला के लिए बसें नहीं चलाएगा।

Comment here

Verified by MonsterInsights