Ludhiana NewsNationNewsPunjab newsWorld

लुधियाना में पुलिस ने शराबी को पकड़ा:वाहनों में पी रहे थे शराब, 40 से ज्यादा लोगों पर पर्चे; कई वाहन सीज किए

पंजाब के लुधियाना जिले में देर रात पुलिस ने खुलेआम शराब पीने वालों पर कार्रवाई की है. पुलिस का हूटर देख जाम लगा रहे लोगों ने भी वाहनों को भगा दिया। साथ ही पुलिस ने कई ऐसे लोगों को भी पकड़ा जो कारों के बोनट पर शराब रखकर शराब पी रहे थे.

पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू के निर्देश पर पुलिस ने महानगर में विशेष अभियान चलाया है. देर रात तक पुलिस ने शहर के ढाबों, क्लबों, मुख्य बाजारों आदि में छापेमारी कर खुले में शराब का सेवन करते लोगों को पकड़ा. साथ ही बड़ी संख्या में वाहनों को थाने में रोके जाने की सूचना है.

Comment here

Verified by MonsterInsights