Indian PoliticsNationNewsPunjab newsWorld

अमृतसर में BSF की पाकिस्तान की नापाक कोशिश नाकाम, 1 महीने में छठा ड्रोन बरामद

पाकिस्तान लगातार पंजाब की सीमा के जरिए भारत को हेरोइन और हथियार भेजने की कोशिश कर रहा है. एक बार सुदूर पाकिस्तान की ये नापाक हरकत देखने को मिली। जिसमें भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब जिले के सीमावर्ती गांव राजाताल में एक पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने की कोशिश की गई। लेकिन ड्रोन की आवाज सुनकर बीएसएफ के जवान सतर्क हो गए और ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान ड्रोन भारतीय सीमा में जा गिरा।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद तलाशी के दौरान जवानों को खेतों में गिरा हुआ ड्रोन मिला. सुरक्षाबलों ने ड्रोन को रोकने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। साथ ही पुलिस और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचना दी। फिलहाल ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Comment here

Verified by MonsterInsights