Site icon SMZ NEWS

जालंधर में डकैती की घटना स्कूटी सवार चार लुटेरों ने धारदार हथियार से डराकर युवक से लूटपाट की.

जालंधर शहर में चोरी, डकैती और डकैती आम बात हो गई है। शहर में लुटेरों का खौफ नहीं रहा। डरा धमका कर या धारदार हथियारों से सीधे हमला कर आम लोगों को लूटा जा रहा है। अब हाल ही में एक मामला शहर के बीचोबीच स्थित फूलदार चौक में सामने आया है. यहां स्कूटी सवार चार लुटेरों ने दो युवकों को डरा धमका कर लूट लिया।

जालंधर के फूल चौक में लूट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रात में दोपहिया वाहन से घर जा रहे दो युवकों को लुटेरों ने पहले ही रोक लिया। इसके बाद मौत का भय दिखाकर दातार ने लूटपाट की।

Exit mobile version