Site icon SMZ NEWS

भोआ के पूर्व विधायक जोगिंदरपाल के घर, फार्महाउस व क्रैशर पर आयकर का छापा

भोआ से कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदरपाल के घर, फार्महाउस और क्रैशर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की. जोगिंदरपाल के कई रिश्तेदारों के घरों पर भी आयकर छापेमारी चल रही है. पूर्व विधायक जोगिंदरपाल अपने कार्यकाल के दौरान अक्सर सुर्खियों में रहते थे। पूर्व विधायक के कार्यकाल में जमा की गई आय और उसके स्रोतों को लेकर आयकर विभाग की नजर लंबे समय से थी।

इसी वजह से आयकर की टीम ने सुजानपुर में जोगिंदरपाल के घर पर छापा मारा. इसके अलावा टीम उनके क्रशर फार्महाउस भी पहुंच गई है। टीम ने पठानकोट जिले में उसके कई करीबी लोगों पर भी छापेमारी की.

Exit mobile version