Site icon SMZ NEWS

BJP ने 5 राज्यों में चुनाव प्रभारियों का किया ऐलान, यूपी की कमान संभालेंगे धर्मेंद्र प्रधान

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी इन चुनाव को लेकर काफी गंभीर है. उसने पांचों राज्यों पर कब्जा करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर पांच राज्यों के प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश का प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को दिया गया है. धर्मेंद्र प्रधान यूपी चुनाव की बागडोर संभालेंगे. वहीं पंजाब की जिम्मेदारी बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दी है. यूपी में 2022 के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी की कमान धर्मेंद्र प्रधान संभालेंगे. इसके साथ ही 8 केंद्रीय मंत्रियों की तैनाती की गई है.

यूपी में छह संगठन प्रभारी बनाए गए

यूपी में धर्मेंद्र प्रधान के अलावा अनुराग ठाकुर, अर्जुन मेघवाल, शोभा करंदलाजे, विवेक ठाकुर, सरोज पांडेय, कैप्टन अभिमन्यु और अनुपूर्ण देवी चुनावी जिम्मेदारियों को संभालेंगी. इसके अलावा यूपी में छह संगठन प्रभारी बनाए गए हैं. जिसमें बृज से संजीव चौरसिय, पश्चिम यूपी से संजय भाटिया, अवध से सत्या कुमार, कानपुर से सुधीर गुप्ता, गोरखपुर से अरविंद मेनन और काशी से सुनील ओझा का नाम शामिल है.

Exit mobile version