ElectionsIndian PoliticsLudhiana NewsNewsPunjab newsWorld

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस केस दर्ज

1984 सिख विरोधी दंगा पीड़ित वेलफेयर सोसाइटी की बीबी गुरदीप कौर की ओर से बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस केस दर्ज करने की मांग को लेकर वकीलों की ओर से स्थानीय कचहरी कांपलेक्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एडवोकेट विनीत मूंगा और साहिल वर्मा ने बताया कि बीबी गुरदीप कौर की ओर से बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर जान से मारने संबंधी बयान दिया गया था, जिसे लेकर उनकी ओर से पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल को एक शिकायत सौंपकर मामला दर्ज करने की मांग की गई थी. लेकिन अफसोस है कि पुलिस अभी तक मामले में कार्रवाई नहीं कर सकी है. बावजूद इसके कि ऐसे ही अन्य मामलों में अलग देश में पुलिस द्वारा केस दर्ज किए जा चुके हैं व चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मामले में कार्रवाई ना की थी वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.

Comment here

Verified by MonsterInsights