Site icon SMZ NEWS

फिल्म मेहंदी में अपना खूबसूरतअभिनय देने वाले एक्टर फराज खान का हुआ निधन

फराज खान के निधन की जानकारी एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने ट्वीट कर दी …

बॉलीवुड एक्टर फराज खान का निधन हो गया है. एक्टर काफी दिनों से बीमार थे और उनका बैंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. फराज खान के निधन की जानकारी एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने ट्वीट कर दी है. फराज खान 46 के थे. फिल्म मेहंदी में फराज खान ने रानी मुखर्जी के साथ काम किया था. इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा भी गया था.  फराज खान के निधन के बाद एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

https://twitter.com/PoojaB1972/status/1323849286044409858

Exit mobile version