Site icon SMZ NEWS

‘लक्ष्मी बम’ फिल्म के नाम में बदलाव को लेकर मुकेश खन्ना का रिएक्शन

akshay kumar

फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmmi Bomb) का टाइटल ‘लक्ष्मी’ (Laxmmi) करने का निर्णय लिया…

फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के विवादों में घिरने के बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम बदलकर ‘लक्ष्मी’ कर दिया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मेन लीड में है। दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म के निर्माता शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmmi Bomb) का टाइटल ‘लक्ष्मी’ (Laxmmi) करने का निर्णय लिया था। अब इसको लेकर एक्टर मुकेश खन्ना का रिएक्शन आया है।

बता दें, मुकेश खन्ना मेकर्स के इस फैसले से काफी खुश हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/CG9HsaopuaP/ 

इस पोस्ट में मुकेश खन्ना कह रहे हैं, ” ये मेरे लिए और देश के सभी जागरूक देशवासियों के लिए खुशी की बात है कि इस फिल्म का टाइटल बदल कर सिर्फ़ लक्ष्मी कर दिया गया है. बम को डिफ्यूज कर दिया है. पर इससे भी बढ़ कर खुशी की बात ये है कि इतिहास में ये एक उदाहरण बन जाएगा. आगे कोई प्रड्यूसर इस तरह से हमारे देवी देवताओं का अपमान करने की धृष्टता करने की हिम्मत नहीं करेगा.” मुकेश खन्ना के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Exit mobile version