Elections

BIHAR ELECTION: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने की जनता से अपील

सोनू सूद ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किया ट्वीट…

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कई नेताओं ने जनता से जाकर वोट करने की अपील की है.

बिहार चुनाव को लेकर हाल ही में सोनू सूद ने ट्वीट किया है और जनता से दिमाग लगाकर वोट करने की अपील की है. सोनू सूद का बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किया गया यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

https://twitter.com/SonuSood/status/1321299911472746496

सोनू सूद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ भी जुड़े रहते हैं. इसके साथ ही सोनू सूद कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय भी पेश करते हैं. सोनू सूद के अलावा एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी बिहार चुनाव को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने जनता को लॉकडाउन का भी मंजर याद दिलाया था.

https://twitter.com/UrmilaMatondkar/status/1321280504679800835

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इन 71 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे कड़ी निगरानी और सुरक्षा पुख्ता व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है. इसके साथ ही Covid-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई है.

Comment here

Verified by MonsterInsights