अक्षय कुमार हाल ही में वह ‘लक्ष्मी बम’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे…
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रोमांच बना हुआ है. फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से लगे हैं. हाल ही में वह ‘लक्ष्मी बम’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सेट पर खूब मस्ती की.
हाल ही में शो का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी ‘कपिल शर्मा शो’ पर एंट्री करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कपिल शर्मा समेत शो के सभी लोग अक्षय कुमार को गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं. कॉमेडियन कह रहे हैं, “अक्षय पाजी की सिलवर जुबली हो रही है हमारे शो में, इसलिए सब उन्हें गिफ्ट देंगे. जिसके बाद कपिल भी उन्हें नोट गिनने वाली मशीन का गिफ्ट देते हैं.
Masti aur Entertainment ki sajegi mehfil, jab Bollywood ke superstar Akshay Kumar aur Kiara Advani milenge Kapil aur uske parivaar se #TheKapilSharmaShow mein 1st Nov, Sunday raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @banijayasia pic.twitter.com/QmeKOnauM9
— sonytv (@SonyTV) October 26, 2020
‘द कपिल शर्मा शो’ के इस वीडियो को फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Comment here