Site icon SMZ NEWS

नीतीश के बयान पर तेजस्वी ने किया पलटवार; कहा ‘प्रधानमंत्री के 6 भाई-बहन हैं’

nitish

Modi

नीतीश कुमार के इस बयान से महिलाओं की मर्यादा को ठेंस पहुंची है…

बिहार विधानसभा चुनाव में देखने को मिल रही है बहुत ही रोमांचक तकरारें. बिहार चुनाव के सियासी रण में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कहीं न कहीं नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने क्योंकि मोदी जी भी 6-7 भाई बहन हैं. बता दें कि नीतीश ने हाजीपुर में एक रैली के दौरान कहा कि जो लोग आठ-आठ, नौ-नौ बच्चा पैदा कर रहे हैं वो विकास क्या करेंगे.

नीतीश के इस बयान पर तेजस्वी ने पलटवार किया है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के इस बयान से महिलाओं की मर्यादा को ठेंस पहुंची है. वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बयान दे रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार और गरीबी पर बात करने से बच रहे हैं. तेजस्वी यादव ने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि नीतीश जो भी कहते हैं मैं उनकी बातों को आशीर्वचन की तरह लेता हूं.

Exit mobile version