Auto

Festive Season Updates: टाटा मोटर्स दे रहा है वाहनों पर बंपर डिस्काउंट

टाटा मोटर्स ने हैरियर पर सबसे ज़्यादा रु 65,000 का डिस्काउंट दिया है…

त्योहारों का मौसम आते ही भारतीय बाज़ार में कई वाहन निर्माताओं ने वाहनों पर बंपर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को खुशियों के इस समय में आकर्षित किया जा सके. वहीं टाटा मोटर्स भी इस दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहती और कंपनी ने अल्ट्रोज़ प्रिमियम हैचबैक को छोड़कर अपनी सभी कारों पर रु 65,000 तक दमदार छूट दी है.

त्योहारों के लिए दिए जा रहे यह लाभ टिआगो, टिगोर, नैक्सॉन और हैरियर पर मिल रहे हैं. सभी ऑफर्स में कन्ज़्यूमर स्कीम, ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर्स शामिल हैं जो अक्टूबर 2020 तक उपलब्ध कराए जाएंगे. टाटा मोटर्स ने हैरियर पर सबसे ज़्यादा रु 65,000 का डिस्काउंट दिया है, इसमें कन्ज़्यूमर और ऐक्सचेंज ऑफर में क्रमशः रु 25,000 और रु 40,000 की छूट मिल रही है.

बता दें कि टाटा हैरियर पर ये डिस्काउंट डार्क एडिशन के एक्सज़ैड प्लस और एक्सज़ैडए प्लस वेरिएंट पर नहीं मिल रहा है. हालांकि इन वेरिएंट्स को चुनने वाले ग्राहकों को रु 40,000 का ऐक्सचेंज बोनस दिया जाएगा. इन ऑफर्स के अलावा टाटा मोटर्स हैरियर एसयूवी पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध करा रही है.

Comment here

Verified by MonsterInsights