Site icon SMZ NEWS

मुथूट फाइनेंस में शुक्रवार सुबह कुछ बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बनाकर दिया लूट को अंजाम

एकत्र हुए लोगों ने फरार होने की कोशिश कर रहे तीन बदमाशों को काबू कर लिया…

लुधियाना के दुगरी रोड स्थित मुथूट फाइनेंस में शुक्रवार सुबह घुसे बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों के पास हथियार भी थे। जिन्होंने इस दौरान कई राउंड फायर किए।

वहीं पर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फाइनेंस कंपनी के बाद एकत्र हुए लोगों ने फरार होने की कोशिश कर रहे तीन बदमाशों को काबू कर लिया। जिन्हें मौके पर लोगों द्वारा काबू करने और पीटने की वीडियो भी सामने आई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर भागीरथ मीणा ने कहा कि तीन आरोपी युवकों को मौके पर काबू कर लिया गया है जो मुथूट फाइनेंस में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। इनकी ओर से गोलियां भी चलाई गई हैं। कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। फिलहाल मौके नौजवानों को काबू कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है

Exit mobile version